राष्ट्रीय

ग्वालियर में गूंजेगी भूमिहीनों की आवाज

ग्वालियर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे जन संसद में आज (बुधवार) यह संदेश गूंजेगा कि भूमिहीनों को भूमि मिले। भूमिहीनों की आवाज उठाने के लिए देश के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ राजनेता भी एक मंच पर मौजूद होंगे।

एकता परिषद ने भूमिहीनों से केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में किए गए वादे पूरे न होने पर दो दिवसीय जन संसद का आयोजन किया है। इस जन संसद का आज दूसरा दिन है। यहां रैली निकलेगी और उसके बाद भूमिहीनों की समस्याओं पर चर्चा होगी। साथ ही आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।

परिषद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आज मेला मैदान से फूलबाग मैदान तक रैली निकलेगी। इसके बाद रैली फूलबाग मैदान में जनसंसद में बदल जाएगी। इस जन-संसद को प्रख्यात गांधीवादी डॉ. एस.एन.सुब्बाराव, एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, झारखंड के पूर्व विधायक, अखिल भारतीय आदिवासी अधिकारी मंच, मजदूर किसान शक्ति संगठन सहित कई संगठनों और राज्यों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे।

इस जनससंद में एकता परिषद के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष राजगोपाल देश में भूमि सुधार को लेकर 2018 में जन आंदोलन करने की रणनीतिक घोषणा करेंगे। इस रैली और जनसंसद में ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 30 विधानसभाओं व डेढ़ दर्जन राज्यों के हजारों प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close