उत्तराखंड

स्कूल में प्रमुख सचिव से छात्र ने पूछा रिश्वत क्यों लेते हैं नेता व अफसर, फिर मिला ऐसा जवाब

देहरादून। विद्यालय की जांच करने पहुंचे आईएएस अफसरों को बच्चों के अजीबों गरीब प्रश्नों का भी सामना करना पड़ा। एक विद्यार्थी ने प्रमुख सचिव से ऐसा सवाल पूछा कि सब अवाक रह गए। बता दें कि प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी सचिवालय के ठीक सामने स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक आवासीय विद्यालय, देहरा के निरीक्षण के लिए पहुंचीं।

प्रमुख सचिव ने स्कूल की हर कक्षा में जाकर बच्चों से वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछने को कहा। कक्षा 6 के छात्र सरताज ने उनसे पूछा कि नेता व अफसर भ्रष्टाचार क्यों करते हैं? प्रमुख सचिव ने बच्चे से पूछा-कैसा भ्रष्टाचार? जब बच्चे ने कहा कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को न पहुंचा स्वयं ही रुपया खा जाते हैं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि सरकारी योजना का रुपया अब सीधे खाते में जा रहा है। साथ ही अगर आप पढ़ नहीं रहे हैं तो यह भी भ्रष्टाचार है और उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग लड़कियों को पैदा नहीं होने दे रहे हैं तो यह भी एक तरह का भ्रष्टाचार है।

बच्चों ने उनसे कई और सवाल भी पूछे। इसके अलावा सचिव सौजन्या ने कौलागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सचिव डी. सेंथिल पांडियन ने कारगी स्थित जीजीआईसी और प्राथमिक विद्यालय, डीजी सूचना पंकज कुमार पांडेय ने थानो के शहीद नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज, डीएम एसए मुरुगेशन ने भगवंतपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज तथा अपर सचिव इंदुधर बौड़ाई और अतुल कुमार ने जीजीआईसी राजपुर रोड के विद्यालय की भी जांच की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close