बसपा ने फतेहपुर से घोषित किए अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम
फतेहपुर, 7 नवम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में पिछले कई दिनों से चली आ रही उठापटक पर विराम लगाते हुए पार्टी ने जिले के सभी सात निकायों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को कर दी है।
मुख्य जोन इंचार्ज एवं राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि सदर नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन शब्बीर खां की पत्नी रेशमा खान को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह अन्य निकायों के लिए भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
सिद्धार्थ ने बताया, सदर नगर पालिका से पूर्व चेयरमैन शब्बीर खां की पत्नी रेशमा खान को उम्मीदवार बनाया गया है। बिंदकी से पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गौतम, खागा नगर पंचायत से राजकुमार केशरवानी, किशनपुर से जगरूप सोनकर, हथगाम से मनोरमा गौतम और जहानाबाद नगर पंचायत से राबिया खातून को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि कई दिन पहले जिला प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष ने इन्हीं प्रत्याशियों का ऐलान किया था, लेकिन जोनल इंचार्ज अशोक सिद्धार्थ ने इन्हीं प्रत्याशियों के घोषित किए जाने से इंकार कर दिया था।
उधर समाजवादी पार्टी द्वारा सदर नगर पालिका से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में हाजी रजा की मां नजाकत खातून को टिकट दिए जाने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद अब बसपा मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव नहीं लगाएगी। बसपा द्वारा रेशमा खां को उम्मीदवार घोषित किए जाने से टिकट के प्रबल दावेदार वरिष्ठ बसपा नेता प्रदीप गर्ग को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह अपनी धर्मपत्नी सुनीता गर्ग के लिए टिकट की पैरोकारी में लगे हुए थे।