खेल

स्ट्राइकर गुएरेरो को समर्थन में आए पिजारो

लीमा, 7 नवंबर (आईएएनएस)| पेरू फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान क्लॉडियो पिजारो ने एक समय पर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाड़ी पाओलो गुएरेरो का समर्थन किया है। पिजारो का कहना है कि अगर गुएरेरो को डोपिंग आरोपों से बाहर निकलना है, तो उन्हें धैर्य रखना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पांच अक्टूबर को विश्व कप क्वालीफायर में पेरू के अर्जेटीना के खिलाफ खेले गए मैच के बाद हुए डोप टेस्ट की जांच के परिणाम के तहत गुएरेरो को प्रावधिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

गुएरेरो को हालांकि, किस पदार्थ के लिए प्रतिबंधित किया गया? इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई।

पेरू की राष्ट्रीय टीम के लिए 85 मैच खेल चुके पिजारो ने इंस्टाग्राम पर जारी अपने एक बयान में कहा, मैं आपके साथ हूं और मैं हमेशा अपना समर्थन दर्शाऊंगा।

पिजारो ने कहा, मैं जानता हूं कि आप कितने पेशेवर खिलाड़ी हो। आप एक अच्छे फुटबाल खिलाड़ी हो। धैर्य रखें और चिंता न करें। ऐसे में चीजें अपने आप सही हो जाएंगी।

गुएरेरो पर एक माह का प्रावधिक प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके तहत वह पेरू के लिए विश्व कप क्वालीफायर में 11 और 15 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले प्लेऑफ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

पैर की चोट से उबर रहे गुएरेरो फ्लामेंगो के लिए ब्राजील सेरी-ए लीग के पिछले पांच मैचों में नहीं खेल पाए ंहैं।

पेरू और फ्लामेंगो के मेडिकल स्टॉफ ने हालांकि, गुएरेरो द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध पदार्थ के इस्तेमाल की बात से इनकार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close