ब्रिटेन, यूरोप पहुंची देव संस्कृति की गूंज
हरिद्वार, 7 नवंबर (आईएएनएस)| हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या अपने 15 दिवसीय ब्रिटेन एवं यूरोप के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने विभिन्न धर्मों के आपसी सद्भाव विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया। शांति कुंज की तरफ से यहां जारी एक बयान के अनुसार, फेथ इन लीडरशिप संस्थान द्वारा आयोजित इस परिचर्चा में प्रिंस चार्ल्स, कैंटरबरी के आर्कबिशप, यहूदियों के मुख्य आचार्य, ब्रिटेन के गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा इस परिचर्चा में 150 से अधिक विविध धर्मों के वरिष्ठ आचार्य, कैथ्रेडल के डीन, इमाम, रबी व गैर सरकारी संगठनों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।
बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम रॉयल मेथोडिस्ट हॉल में आयोजित किया गया था।
बयान के अनुसार, कुलपति के विचार से प्रभावित होकर उन्हें दूसरे दिन हाउस ऑफ लॉर्डस में अपने विचार व्यक्त करने को आमंत्रित किया गया।
डॉ. पंड्या ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या की ओर से हाउस ऑफ लॉर्डस में उपस्थित सभी को देवनगरी हरिद्वार स्थित शान्तिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय आने का न्योता दिया।