हार्वे विंस्टीन ने निजी जांचकर्ता नियुक्त किए
लॉस एंजेलिस, 7 नवंबर (आईएएनएस)| आरोपी हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन ने निजी जांचकर्ताओं को उन महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने के लिए नियुक्त किया है, जिन्होंने उन्हें यौन उत्पीड़न का आरोपी ठहराया है। वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, द न्यू यॉर्कर पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, निर्माता ने ब्लैक क्यूब को काम दिया है, जिसे ज्यादातर मोसाद और इजरायल की अन्य खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी संचालित करते हैं। उन्होंने लोकप्रिय कॉरपोरेट-इंटेलिजेंस कंपनी क्रोल की भी सेवाएं ले रखी है।
ब्लैक क्यूब के निजी जांचकर्ताओं ने रोज मैकगोवन से मुलाकात की, जो विंस्टीन स्कैंडल को सामने लाने में सबसे आगे रही हैं, उन्होंने ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
अटॉर्नी डेविड बोइज ने पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने ब्लैक क्यूब और क्रोल को भुगतान किया और जांचकर्ताओं ने उन्हें रिपोर्ट भेजी, जो विंस्टीन को दी गई थी।
विंस्टीन के प्रवक्ता सैली होफमेइस्टर ने द न्यू यॉर्कर से कहा, यह कहना एक मनगढं़त कहानी है कि किसी व्यक्ति को किसी भी समय निशाना बनाया गया या दबाया गया।