राष्ट्रीय

भोपाल हवाईअड्डे पर महिला के बैग में मिले 4 कारतूस, गिरफ्तार

भोपाल, 7 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एयर इंडिया की उड़ान से मुंबई जा रही एक युवती के बैग से चार कारतूस बरामद किए। सीआईएसएफ ने युवती को गांधी नगर थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गांधी नगर थाने के प्रभारी कुलदीप खत्री ने आईएएनएस को बताया, सुबह भोपाल से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान से एक युवती मुंबई जा रही थी। इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों को उसके बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु का शक हुआ। बैग की तलाशी लेने पर चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। महिला इन कारतूसों को ले जाने की वजह नहीं बता पाई।

खत्री के मुताबिक, युवती को सीआईएसएफ ने गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती के पास किसी हथियार का लाइसेंस भी नहीं था, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, युवती का कहना है कि वह पहली बार हवाई यात्रा कर रही थी। उसे यह पता नहीं था कि कारतूस नहीं ले जाए जा सकते। ये कारतूस उसके नाना के हैं। नाना मुंबई पुलिस में हैं। युवती बीमा क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का काम करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close