मणिपुर एनआईटी में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट
पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर राष्ट्रीय प्रौद्यागिकी संस्थान (एनआईटी) में बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले पर मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली। नीतीश ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा बिहार के छात्रों की समुचित सुरक्षा का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मणिपुर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मामले को देखने का निर्देश दिया है।
बिहार पुलिस महानिदेशक पी. क़े ठाकुर ने मणिपुर के पुलिस महानिदेशक से और प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी ने मणिपुर के गृह सचिव से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली।
एनआईटी मणिपुर परिसर में बने खेल मैदान में रविवार को स्थानीय और अन्य राज्यों से आए छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना के बाद सोमवार को भी स्थानीय छात्रों और लोगों ने दूसरे राज्यों से आए छात्रों पर हमला किया। इसमें बिहार के कम से कम 35 छात्र घायल हो गए। बिहारी छात्रों ने हमले का वीडियो और घायलों की तस्वीर भेजकर बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है।