राष्ट्रीय

दुनिया भर से पुरस्कार विजेता तस्वीरों की प्रदर्शनी

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| तस्वीरों के माध्यम से अपनी बात दूसरों को बेहतर तरीके से पहुंचाने और फोटोग्राफी की संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से कैमरा उद्योग की दिग्गज कंपनी निकॉन ने प्रतियोगिता के माध्यम से दुनिया भर के चुनिंदा फोटोग्राफर को चुना और उनकी उतकृष्ट तस्वीरों की प्र्दशनी लगाई है। दुनिया भर से चुनी गई विशेष तस्वीरों की प्रदर्शनी में छह भारतीयों की भी तस्वीरों को शामिल किया गया है। यह प्र्दशनी दिल्ली के ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी में 16 नवंबर तक चलेगी।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन निकॉन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजुओ निनोमिया और निकॉन इंडिया के कॉपोर्रेट बिक्री और रणनीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन कुमार ने किया। इस समारोह में प्रसिद्ध फोटोग्राफर पद्मश्री रघु राय भी शामिल हुए।

निकॉन ने प्रतियोगिता के जरिए न केवल कई देशों से बल्कि दुनिया भर में लेंस की मदद से पल पल बदल रही चीजों को कैमरे में कैद कर कार्य को प्रदर्शित करने के लिए मंच मुहैया कराने का काम किया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर, निकॉन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजुओ निनोमिया ने कहा, निकॉन फोटो प्रतियोगिता के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है जहां दुनिया भर में उभरती फोटोग्राफी संस्कृति का प्रदर्शन किया जा सके। भारत में फोटोग्राफी के लिए बढ़ता उत्साह काफी सुखद अहसास है। इसी कारण हमने इस रचनात्मक प्लेटफॉर्म के जरिए इस रुचि को समर्थन करने के लिए प्रोत्साहन दिया है।

निकॉन इंडिया के कॉपोर्रेट बिक्री और रणनीति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन कुमार ने कहा, निकॉन फोटो प्रतियोगिता को दुनिया भर में भारी समर्थन मिला है और यह फोटोग्राफी में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देता है। दुनिया भर से मिले आश्चर्यजनक तस्वीरों ने बेहतरीन दृश्यों को कैद किया है। इस प्रदर्शनी में इस उत्कृष्ट कला के बहुपक्षीय पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close