एटीपी फाइनल्स में प्रवेश के आखिरी स्थान पर सॉक का कब्जा
पेरिस, 6 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जैक सॉक ने एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए बचे अंतिम स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। सॉक ने सर्बिया के खिलाड़ी फिलिप क्राजीनोविक को पेरिस मास्टर्स के फाइनल्स में मात देकर एफटीपी फाइनल्स में अपना स्थान पक्का किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सॉक ने रविवार को क्राजीनोविक को मात देकर एटीपी मास्टर्स-1000 का खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला एटीपी मास्टर्स-1000 का खिताब था।
इस खिताबी जीत के बाद एक बयान में सॉक ने कहा, मेरे लिए निश्चित रूप से यह दिन शानदार रहा।
इस जीत के साथ ही सॉक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। वह नौवें स्थान पर हैं।
उन्होंने कहा, बेहतरीन सप्ताह। इसे बता पाना बेहद मुश्किल है। इतने पीछे से शुरुआत करके ट्रॉफी तक पहुंचना, जैसे एक शानदार उपलब्धि के बारे में बताना।
सॉक ने इस टूर्नामेंट में 24वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में कदम रखा था, लेकिन अब वह नौंवीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गए हैं।