अन्तर्राष्ट्रीय

सियोल ने उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए

सियोल, 6 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सियोल दौरे से पहले परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के जवाब में उत्तरी कोरिया के खिलाफ नए एकतरफा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। ट्रंप मंगलवार को दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे।

एक आधिकारिक गजट के अनुसार, 18 उत्तर कोरियाई नागरिकों पर पांच सरकारी बैंकिंग संस्थाओं से लेने-देन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिन पर कथित तौर पर सरकार के हथियार कार्यक्रम से संबंधित होने का आरोप है।

‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पड़ोसी देशों के बीच कई सालों से लेन-देन बंद है। ऐसे में इस कदम का सांकेतिक महत्व ही अधिक है।

वहीं, रविवार को जापान पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ अपनी जुबानी जंग को धार देते हुए चेतावनी दी कि किसी तानाशाह, किसी सरकार और किसी भी देश को अमेरिका की शक्ति को कम नहीं समझना चाहिए।

दक्षिण कोरिया को उम्मीद है कि इस कदम से उदारवादी राष्ट्रपति मून जाए-इन की वर्तमान सरकार का संदेश साफ होगा कि वह भी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के शासन को वार्ता के लिए मजबूर करने के लिए दंड को कड़ा करने की आवश्यकता पर जोर देती है।

इस नए दक्षिण कोरियाई प्रतिबंध में शामिल 18 लोगों को पहले ही अमेरिकी सरकार ने सितंबर में परमाणु परीक्षण के जवाब में लगाए प्रतिबंधों की सूची में शामिल किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close