बेल्जियम न्यायालय ने कैटालोनिया के पूर्व राष्ट्रपति को रिहा किया
ब्रसेल्स, 6 नवंबर (आईएएनएस)| बेल्जियम की अदालत ने कैटालोनिया के पूर्व राष्ट्रपति कार्ल्स पुइगडेमोंट व उनके कैबिनेट के चार सदस्यों को रिहा कर दिया है। इस मामले की सुनवाई अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में हुई।
‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के एक न्यायाधीश ने कैटालोनिया नेताओं को रिहा कर दिया है लेकिन उनके देश छोड़ने पर पाबंदी है।
अदालत ने उन्हें बेल्जियम में अपना पता देने का भी आदेश दिया, जहां वे रहेंगे। साथ ही उनसे प्रत्येक सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के लिए कहा गया है।
बेल्जियम अटार्नी जनरल के कार्यालय से कैटालोनिया के नेताओं की कानूनी स्थिति के ब्योरे को स्पष्ट करने के लिए एक बयान जारी होने की उम्मीद है। अटार्नी जनरल के कार्यालय ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि कैटेलोनिया के इन नेताओं के खिलाफ स्पेन द्वारा दायर पकड़े जाने के आदेश (कैप्चर आर्डर) पर फैसला लेने के लिए न्यायाधीश के पास पंद्रह दिन का समय है।
पुइगडेमोंट और उनके चार पूर्व मंत्री पिछले सप्ताह स्पेन अधिकारियों द्वारा स्वायत्त पूर्वोत्तर स्पेनिश क्षेत्र कैटेलोनिया की स्वतंत्रता प्रयास को खत्म करने के प्रयास में सत्ता से हटाए जाने के बाद बेल्जियम भागकर आ गए हैं।