अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में चौथा वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन दिसंबर में
बीजिंग, 6 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के झेजियांग प्रांत के वुझेन में दिसंबर में चौथे वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन (डब्ल्यूआईसी) का आयोजन किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को डब्ल्यूआईसी की वेबसाइट पर जारी बयान के हवाले से बताया कि यह सम्मेलन तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक चलेगा। इसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, साइबरस्पेस सहित इंटरनेट संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, कंपनियों, प्रौद्योगिकी समुदायों और गैर सरकारी संगठनों के अग्रणी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना और झेजियांग प्रांतीय सरकार द्वारा प्रायोजित इस साल के डब्ल्यूआईसी में नवीनतम प्रौद्योगिकियों को पेश किया जाएगा।