डॉन की शादी में बाराती और घराती बने पुलिसवाले, विवाह के बाद वापस डाला जेल में
उत्तराखंड। उत्तराखंड के देहरादून में अनोखी शादी देखने को मिली। इस शादी में बाराती और घराती दोनों पुलिसवाले थे। दरअसल अडंरवल्र्ड डॉन सुनील राठी गिरोह के बदमाश सचिन खोखर शनिवार को पेरोल के सहारे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वैवाहिक बंधन में बंध गया। बता दें कि पांच अगस्त, 2014 को रुडक़ी उपकारागार के मुख्य द्वार पर हुई गैंगवार के आरोप में बागपत जिले के हलालपुर गांव निवासी सचिन खोखर को पुलिस ने दबोचा था और नैनीताल जेल में डाल दिया था।
पुलिस के हत्थे चढऩे से पूर्व सचिन खोखर का रिश्ता शास्त्रीनगर गाजियाबाद निवासी शैवी चौधरी से हुआ था लेकिन बाद में उसके जेल जाने से शादी नहीं हो पा रही थी। इसके बाद सचिन के वकील संजीव वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति पर चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, हरिद्वार की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर विवाह के लिए पैरोल मांगा था जिसके बाद कोर्ट ने चार घंटे के लिए सचिन की पैरोल दे दी। इसके बाद शादी संभव हो पाई।
इस शादी को पूरा करने के लिए पुलिस विभाग ने सारी तैयारी कर ली थी। शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद नवविवाहित पति-पत्नी ने परिजनों से आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं पूरे समारोह की पुलिस ने कड़ी नजर रखते हुए वीडियोग्राफी तक करा डाली। शादी के बाद डॉन को वापस जेल भेज दिया गया है।