Main Slide

बिहार में शराब का जखीरा मिला,तालाब में छिपाकर रखी थीं 1771 बोतलें

 

मुजफ्फरपुरबिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए नए–नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तालाब से 1,771 शराब की बोतलें बरामद की हैं। मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

कटरा के थाना प्रभारी रतन कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि धनौर गांव में एक तालाब के अंदर छिपाकर बड़ी संख्या में शराब की बोतलें रखी गई हैं।

पुलिस ने रविवार देर शाम तालाब में ग्रामीणों और मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से पांच फुट पानी के अंदर से 1,771 शराब की बोतलें जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि इन बोतलों में करीब 560 लीटर शराब है।

उन्होंने बताया कि मामले में कटरा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें 8 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। यादव ने बताया कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close