अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन में ‘बोनफायर नाइट’ के दौरान विस्फोट, 14 घायल
लंदन, 6 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के एमेस्बरी में आयोजित एक ‘बोनफायर नाइट’ के दौरान विस्फोट से 14 लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटेन में पांच नवंबर को ‘बोनफायर नाइट’ के रूप में मनाया जाता है। 1605 में गाए फॉक्स के नेतृत्व में कुछ गद्दारों के गुट ने संसद को बम धमाके से उड़ाने की साजिश रची थी, जिसे विफल कर दिया गया था और इसी याद में हर साल पांच नवंबर को बोनफायर नाइट का आयोजन किया जाता है।
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी एमेस्बरी में स्थित एंट्रोबस होटल पहुंचे, जहां शनिवार रात को बोनफायर नाइट का आयोजन किया जा रहा था।
होटल ने जारी बयान में कहा कि पटाखों से भरे एक बक्से में विस्फोट से यह आग लगी।