राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ आकर बेहद अच्छा लगा : खली

रायपुर, 5 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। दिग्गज रेसलर ‘द ग्रेट खली’ रविवार को यहां बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे।

खली ने इस मौके पर पर प्रतिभागियों को बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी अहम जानकारी दी और उन्हें प्रोत्साहन दिया। (21:34)
इस मौके पर संवाददातओं के बातचीत करते हुए खली ने कहा, छत्तीसगढ़ आकर बेहद अच्छा लगा। मैं पहली बार रायपुर आया हूं।

उन्होंने साथ ही अपने अभी तक के सफर के बार में भी बातें कीं। उन्होंने खुद के दलीप सिंह राणा से लेकर जायंट सिंह और फिर द ग्रेट खली बनने तक के सफर का जिक्र किया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जन्म लेने वाले दलीप सिंह राणा ने काफी संघर्षो से अपना मुकाम हासिल किया है। आज वे अंतर्राष्ट्रीय स्टार हैं।

पंजाब पुलिस में काम करते हुए वह बॉडी बिल्डिंग करने लगे। 1997-98 में वह मिस्टर इंडिया बने। साल 2000 में उन्होंने पेशेवर बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की। शुरुआती करियर में वे जायंट सिंह के नाम से रिंग में उतरते थे। 28 मई 2001 में उन्होंने रेसलर ब्रायन ओंग को इतनी जोर से पटका था कि उसकी मौत हो गई थी। 2007-08 में द ग्रेट खली डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वल्र्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close