टेनिस : जॉर्जेस ने जीती डब्ल्यूटीए इलीट ट्रॉफी
झुहाई (चीन), 5 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस ने शानदार वापसी करते हुए रविवार को अमेरिका की कोको वांडेवेघे को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से मात देते हुए महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) इलीट ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वांडेवेघे ने शानदार शुरुआत की और 5-3 की बढ़त ले ली थी, लेकिन नौवें गेम से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई।
यहां से जर्मन खिलाड़ी वांडेवेघे पर हावी हो गईं।
मैच के बाद जॉर्जेस ने कहा, मैं बस मैच में बने रहने की कोशिश कर रही थी। किसी तरह आपको मौका मिल ही जाता है और अगर आपके पास मौका हो भी तो उसे भुनाना पड़ता है। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं मौके को भुना सकी।
अपनी विपक्षी के बारे में जर्मन खिलाड़ी ने कहा, मैं जानती हूं कि वह काफी भावुक हैं। पहले सेट में हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा की और दूसरे सेट में मुझे लगता है कि मेरा नियंत्रण उन पर और उनकी भावनाओं पर थोड़ा ज्यादा था।