राष्ट्रीय

समावेशी विकास मोदी सरकार का राष्ट्र धर्म : नकवी

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि समावेशी विकास नरेंद्र मोदी सरकार का राष्ट्र धर्म है और गरीबों व कमजोर वर्गो का सम्मान के साथ विकास राष्ट्रनीति है।

मुंबई में अल्पसंख्यकों के कौशल विकास पर आयोजित एक संगोष्ठी में नकवी ने कहा कि धर्म, जाति और पंथ से ऊपर उठकर मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं में गरीबों और कमजोर वर्गो को केंद्र बिंदु के रूप में रखा है।

उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों समेत गरीब व कमजोर वर्गो के सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक सशक्तीकरण और रोजगार केंद्रित कौशल विकास की दिशा में कार्य कर रही है।

नकवी ने बताया कि उनके ही मंत्रालय की ओर से संचालित सीखो और कमाओ, नई मंजिल गरीब नवाज कौशल विकास परियोजना और नई रोशनी आदि विविध परियोजनाएं अल्पसंख्यकों के कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के जरिए पिछले तीन साल में 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार व रोजगार के अवसर मिले हैं।

नकवी ने बताया कि देशभर में 100 गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र खोले गए हैं, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए विभिन्न रोजगार आधारित पाठ्यक्रम करवाए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तिरण के लिए बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम यानी एमएसडीपी के तहत बुनियादी ढांचा तैयार किए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक आबादी बहुल इलाकों में गुरुकुल की तरह 39 आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। साथ ही, सद्भाव मंडप बनवाए गए हैं, जिसके तहत 809 विद्यालय भवन, 10 डिग्री कॉलेज, 371 छात्रावास, 1392 शौचालयों व पेयजल सुविधाओं के अलावा 53 आईटीआई और बहुउद्देशीय समुदाय केंद्रों का निर्माण करवाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close