Main Slide

अपनो पर एक फिर गरजे शत्रुघ्न, अगर बीजेपी ‘वन मैन शो’ और ‘टू मैन आर्मी’ बनी रही तो विनाश तय!

पटना। बीजेपी सांसद और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा यानी शॉटगन ने अपनी पार्टी को ‘वन मैन शो’ और ‘टू मैन आर्मी’ करार दिया है। उन्होंने भाजपा के समक्ष गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक ‘बड़ी चुनौती’ बताते हुए रविवार को कहा कि इससे तभी पार पाया जा सकता है जब वह अपनी इस मानसिकता से बाहर निकलेगी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज देश के युवा, किसान और व्यापारी वर्ग बीजेपी सरकार की नीतियों से खफा हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों विधानसभा चुनावों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं क्योंकि युवाओं, किसानों और व्यापारियों में केंद्र सरकार ‘मोदी सरकार’ की नीतियों को लेकर घोर आक्रोष है।

वैसे बता दें शत्रुघ्न ने पीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम नहीं लिया पर इशारों में उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि पार्टी के कद्दावर नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की क्या गलती है? या तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया अथवा वह पराए कर दिए गए। अगर ऐसी बातों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो पार्टी हाईकमान को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।

इस दौरान शत्रुघ्न ने पार्टी छोडऩे की बात को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी छोडऩे के लिए कभी ज्वाइन नहीं की, पर जब मैं अपनी चुनौतियों का सामना करने की बात करता हूं तो उसका मतलब होता है किसी एक व्यक्ति विशेष या दो व्यक्ति के पीछे नहीं दौडऩा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close