गोल्फ : पैनासोनिक ओपन पर शिव कपूर का कब्जा, डीजीसी में पहली जीत
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के शिव कपूर का अपने घर दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में खिताब जीतने का सपना आखिरकार पूरा हो गया।
उन्होंने रविवार को पैनासोनिक ओपन का खिताब अपने नाम किया। कपूर ने चौथे एवं अंतिम दिन चार अंडर 68 का स्कोर किया। उन्होंने 17 अंडर 271 के कुल स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।
यह कपूर की कुल तीसरी और इस साल दूसरी एशियन टूर जीत है। वह अपने घरेलू क्लब डीजीसी में एशियन टूर का पहला खिताब जीतने में सफल रहे हैं।
दूसरे स्थान पर सात खिलाड़ी रहे जिसमें से छह खिलाड़ी भारत के हैं। इन खिलाड़ियों में चिराग कुमार (64), अजीतेश संधू (65), करणदीप कोचर (66), एसएसपी चौरसिया (69), ओम प्रकाश चौहान (69), सुधीर शर्मा (69) और पॉल पीटरसन (71) के नाम शामिल हैं। शमिम खान (72) और हनी बसोया (68) संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रहे।
कपूर ने 11वें, 12वें, 14वें और 15वें होल पर तीन बर्डी लगाइर्ं।
जीत के बाद कपूर ने कहा, इस कोर्स पर काफी उतार-चढ़ाव थे और एक होल पर खराब खेल आपकी राह मुश्किल कर सकता था।
अपनी तीन महीने की बेटी वेदा और पत्नी माया के सामने खिताब जीतने वाले कपूर ने कहा, 11वें और 12वें होल पर बर्डी ने मुझे आत्मविश्वास दिया। 14वें होल पर खड़े होकर मैंने अपने आप से कहा कि यह टूर्नामेंट मेरा है। जब 14वें और 15वें होल पर बर्डी लगाई तो मैंने अपने आप से कहा कि अब मुझे संभल कर खेलना होगा।