Main Slideराष्ट्रीय

नाना ने किया फेरीवालों का सपोट, तो राज ठाकरे ने कहा वह अच्छे एक्टर पर…

नई दिल्ली। मुंबई में फेरीवालों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे  और नाना पाटेकर आमने-सामने हो गए हैं। बता दें कि राज ठाकरे जहां सार्वजनिक स्थानों के बाहर फेरीवालों को जगह दिए जाने के खिलाफ हैं, वहीं ऐक्टर नाना इसका विरोध कर रहे हैं।

नाना पाटेकर ने एक इवेंट में कहा, इतने सालों से महानगरपालिका प्रशासन फेरीवालों को जगह नहीं दे पाई है। इस सबके लिए महानगरपालिका जिम्मेदार है, न कि फेरीवाले। फेरीवाले तो अपनी रोजीरोटी के लिए काम कर रहे हैं। इसमें कोई गलत बात भी नहीं पेट पालने के लिए काम तो करना ही पड़ता है मेहनत करने में क्या बुराई।

इसका जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा है, नाना अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए, जिसकी उन्हें जानकारी न हो। यदि उन्हें लगता है कि फेरीवालों का ध्यान रखना सरकार का काम है तो उन्होंने अपना फाउंडेशन क्यों शुरू किया? सरकार का काम है कि वह हर व्यक्त‍ि तक पानी पहुंचाए। सरकार से इस काम के लिए क्यों नहीं कहा जाता?

ठाकरे ने नाना की मिमिक्री करते हुए उनकी फिल्म ‘वेलकम’ का उल्लेख किया। बता दें कि नाना ने इस फिल्म में फेरीवाले का किरदार निभाया था। राज ने कहा, ‘मतलब फेरीवालों पर नाना को रहम आ गया।’ इस लिए वह उनके पक्ष बोल रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कुछ दिन पहले स्टेशन और आसपास स्टॉल लगाने वाले फेरीवालों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की थी। तभी से यह मामला चर्चा में है।

नाना पाटेकर का संजय निरुपम ने किया स्वागत

बता दें कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने फेरीवालों के लिए आंदोलन भी शुरू किया है। नाना के फेरीवालों का समर्थन करने का संजय निरुपम ने स्वागत किया है। उन्होंने ने उनका आभार माना है। निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि फेरीवालों की समस्या हो जानने के लिए, उनके संघर्ष का साथ देने के लिए नाना पाटेकर का अभिवादन करता हूं। यह एक सराहनीय कार्य है हर एक को ऐसे गरीबों और असहाय की मदद करनी चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close