अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र के मौलवी का बेतुका बयान, बोला-नाजायज़ बेटी से भी पिता कर सकता है सेक्स

नई दिल्ली। कुछ ऐसे मौलवी है जो धर्म की आड़ में हमेशा गलत फतवा जारी करते हैं। मिस्र के नामी मौलवी इमाम अल-शफी ने बेतुका बयान देकर सनसनी मचा दी है।

दरअसल इस मौलवी ने कहा है कि इस्लाम में मर्दों को अपनी नाजायज़ बेटियों से शादी करने की इजाजत है इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं। मौलवी ने इसके बारे में तर्क दिया है कि नाजायज़ बेटियों का आधिकारिक तौर पर बाप से कोई संबंध नहीं रहता इसलिए वह अपने पिता से शादी कर सकती है। मौलवी के इस बेतुके बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मौलवी के इस बयान को लेकर काफी आलोचना हो रही है।

अंग्रेजी अखबार ‘द सन’ के छपी खबर के अनुसार मिस्र के प्रसिद्ध अल-अजहर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले अल-सेरसावी ने यह विडियो शेयर किया है और उसमे उसने दावा किया है कि अल शफी के अनुसार अगर कोई बच्ची नाजायज रिश्तों की वजह से पैदा हुई है तो पिता उस बच्ची के साथ सेक्स और शादी कर सकता है क्योंकि सच में वह उस शख्स की असली बेटी नहीं है।

हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है लेकिन इंटरनेट पर अब इसे शेयर किया गया है। साल 2012 का वीडिया बताया जा रहा है। अभी हाल में एक मौलवी ने टेलिविजन पर बेहद बेतुका बयान देते हुए कहा कि लड़कियों की कोई शादी की उम्र तय नहीं होती है। ऐसे में लडक़ी पैदा होते ही शादी की जा सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close