ओडिशा प्रीमियर टेनिस लीग 19 नवम्बर से
भुवनेश्वर, 5 नवम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा टेनिस प्रीमियर लीग (ओटीपीएल) का आयोजन 19 से 23 नवम्बर तक कलिंगा स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन नीलांचल टेनिस अकादमी करेगी और दिलीप मोहंती टूर्नामेंट डाइरेक्टर होंगे।
नीलांचल टेनिस अकादमी देश की अग्रणी टेनिस अकादमियों में से एक है।
सोमवार को ओटीपीएल की ट्रॉफी का विभिन्न टीमें, मेंटॉर्स और खिलाड़ियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया।
हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे और टीमों को ए,बी, सी और डी वर्ग में बांटा गया है।
इस लीग में आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं और इनके माध्यम से राज्य के 32 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
आठ फ्रेंचाइजी-अंगुल एसर्स, भद्रक विक्टर्स, कटक कांकर्स, खोरधा वॉरियर्स, केंद्रपाड़ा कंटेंडर्स, पुरी वॉरियर्स, सम्भलपुर शूटर्स और सुंदरगढ़ वीरंस हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने टीमों को लोगो और टी-शर्ट का अनावरण किया।