ट्रंप ने सिखों को गुरुपर्व की बधाई दी
वाशिंगटन, 5 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती ‘गुरुपर्व’ के मौके पर सिखों को बधाई दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि सिख समुदाय उन मूलभूत मूल्यों की मिसाल पेश करता है, जो सभी अमेरिकी साझा करते हैं।
ट्रंप ने शनिवार को 11 दिवसीय एशिया दौरा शुरू किया। उनकी सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिख अमेरिकी नागरिकों और दुनियाभर के सिखों को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी की जयंती पर बधाई दी है।
बयान के मुताबिक, सिख समुदाय आज सभी अमेरिकियों द्वारा साझा किए जा रहे शांति, सहिष्णुता, करुणा और सेवा के मूलभूत मूल्यों की मिसाल पेश करता है।
बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे महान देश के लिए पिछले 100 से भी अधिक वर्षो से सिख अमेरिकियों द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया है।