राष्ट्रीय

बिहार में 15 लाख नए किसानों को क्रेडिट कार्ड : सुशील मोदी

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि रबी फसल मौसम के दौरान सघन अभियान चला कर इस साल राज्य में 15 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 62वीं समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के कुल 61 लाख क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस साल 1.10 लाख करोड़ रुपये के ऋण के लक्ष्य के विरुद्ध पहली छमाही में बैंकों ने 46,816 करोड़ रुपये यानी करीब 43 प्रतिशत ऋण बांटा है।

मोदी ने बैंकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऋण देने में कोताही बरतने वाले बैंकों से सरकारी लेन-देन नहीं की जाएगी और नए सिरे से बैंकों की ग्रेडिंग व रेटिंग तय किए जाएंगे।

बिहार में स्वयं सहायता समूहों के कार्यो को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि 6.90 लाख समूह बने हैं, जिनमें से पांच लाख का खाता खोला जा चुका है। समूह को बैंकों ने 3,700 करोड़ रुपये के ऋण भी उपलब्ध करा दिए हैं।

मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में इस योजना के तहत अब तक 3.97 करोड़ खाते खोले गए हैं, जिनमें 236 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति व पेंशन योजना से 67 लाख लोग जुड़े हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close