टेनिस : बेनेटेयू ने पेरिस मास्टर्स में किया उलटफेर
पेरिस, 4 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रेंच एटीपी टूर के वरिष्ठ खिलाड़ी जूलियन बेनेटेयू ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को पेरिस मास्टर्स में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है अपने पहले एकल खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 35 साल के वाइल्ड कार्ड एंट्री धारक जूलियन ने 2008 से 2014 के बीच टूर स्तर के फाइनल्स में 10 बार जगह बनाई है लेकिन जीत नहीं सके हैं। वह अगर अमेरिका के जैस सोक या स्पेन के फर्नाडो वडरेस्को को मात देते हैं तो 11वीं बार खिताब की दौड़ में शामिल होंगे।
स्पेन के राफेल नडाल के घुटने की चोट के बाद इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद तीसरी वरियता प्राप्त सिलिक अपने दूसरे एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 के सफर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जूलियन ने उनके सफर को थाम दिया।
सिलिक ने मैच में 32 गैरवाजिब गलतियां की जो जूलियन से 15 ज्यादा थीं।
जूलियन की जीत से मास्टर्स 1000 का नया विजेता बनना तय हो गया है। शनिवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इश्नेर का सामना सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक से होगा।
नडाल के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद फिलिप को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला। वहीं इश्नेर ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 6-4, 6-7 (5-7), 6-4 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।