ट्रंप के पूर्व अभियान प्रमुख के मामले में मई 2018 से सुनवाई का प्रस्ताव
वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट पर मुकदमे की सुनवाई मई 2018 में शुरू हो सकती है। एक संघीय न्यायाधीश ने इसकी घोषणा की है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश एमी बरमन जैक्सन द्वारा सुनवाई शुरू करने के लिए 7 मई, 2018 का प्रस्ताव मैनफोर्ट के वकीलों के बयान के बाद आया है। बयान में वकीलों ने कहा है कि वे मैनफोर्ट के खिलाफ आरोपों के कानूनी आधार को चुनौती देने की योजना बना रहे हैं। साथ ही साथ वकीलों ने कहा कि उनके खिलाफ सबूत सर्च वॉरंट और समन द्वारा ‘अनुचित रूप से प्राप्त’ किए गए हैं।
एमी जैक्सन ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि सुनवाई की तारीख जल्दी दे दी गई है या फिर तारीखों को लेकर कोई बाधा आ रही है तो वकील सोमवार को अदालत के समक्ष पेशी के दौरान सुनवाई की तारीखों को बदलवाने का प्रयास कर सकते हैं।
उन्होंने साफ करते हुए कहा कि सुनवाई की तारीख एक बार तय होने के बाद वह उसे बदलेंगी नहीं।
फिलहाल मैनफोर्ट और लंबे समय से ट्रंप के व्यावसायिक पार्टनर और अभियान के उपाध्यक्ष रिक गेट्स को नजरबंद कर दिया गया है। इन दोनों को 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे विशेष वकील के आरोपों के तहत नजरबंद किया गया है।
दोनों व्यक्तियों पर अदालत के सामने पेश होने, वकीलों के साथ बैठक, चिकित्सा संबंधी तारीख और धार्मिक गतिविधियों के अलावा किसी भी कारण से अपने घर को छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों पर धनशोधन और षडयंत्र में शामिल होने समेत एक दर्जन से अधिक आरोप लगाए गए हैं। दोनों ने ही अदालत के समक्ष दोषी नहीं होने वाली दलीलों की याचिका दायर की है।
न्याय विभाग के विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने शुक्रवार को कहा कि अगर मैनफोर्ट और गेट्स पर मुकदमा चलता है तो अभियोजन पक्ष को मामला पेश करने के लिए तीन सप्ताह की आवश्यकता होगी।
जांचकर्ता मैनफोर्ट को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने महीनों तक लॉबिस्ट के रूप में काम किया। एफबीआई ने जुलाई में उनके घर की तलाशी ली थी।
मैनफोर्ट ने एक बार रूसी धनाढ्य ओलेग डरिपास्का के लिए काम किया था जिसका कहना है कि अमेरिका को उसकी 1.8 करोड़ अमरीकी डॉलर की देनदारी चुकानी है। इसके साथ ही वह यूक्रेन में रूस समर्थक तत्वों के साथ संदिग्ध व्यवसायिक सौदे में शामिल था।