अन्तर्राष्ट्रीय

लीबिया में अगवा सांसद रिहा

त्रिपोली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| लीबिया में एक हथियारबंद समूह द्वारा अगवा किए गए एक सांसद और उनके अंगरक्षकों को रिहा कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सांसद मिस्बाह ओहिदा के हवाले से बताया कि सांसद अब्दस्सलाम अल-मोराबित और उनके अंगरक्षकों को त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रीय समझौता सरकार से संबद्ध एक मिलीशिया के सदस्यों ने अगवा कर लिया था। जिस दौरान सांसद को अगवा किया गया, वह नागरिकों को नकदी मुहैया कराने के लिए बैंक में थे।

ओहिदा ने सरकार से जेल में कैद दक्षिणी इलाके के सभी बंदियों को रिहा करने का आग्रह किया और कहा कि इन कैदियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।

ओहिदा ने बदले की कार्रवाई के तहत आगे भी इस तरह की अपहरण की वारदातों और अवैध गिरफ्तारियों के प्रति लोगों व प्राधिकारियों को चेताया।

लीबिया में 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के बाद से ही अव्यवस्था फैली हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close