Main Slideमनोरंजन

#MeToo: एक्ट्रेस का खुलासा- बोलीं टीचर के हाथ मेरे इनरवियर में थे और वो अंकल तो…

मुम्बई। यौन शोषण के खिलाफ सबसे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलाना ने #MeToo कैंपेन शुरू किया था। एक्ट्रेस एलिसा मिलाना के इस कैंपेन से दुनिया भर की बहुत सी महिलाएं और एक्ट्रेस जुड़ गई हैं। इस कैंपेन में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में विस्तार से बताया।

बता दें कि मुनमुन दत्ता टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाती हैं। #MeToo कैंपेन में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं भी… हां मैं भी.. इस तरह की समस्‍या पर पोस्‍ट शेयर करना चाहती हूं। यौन शोषण के खिलाफ दुनियाभर में चल रहे इस कैंपेन से जुड़ना और इसे झेल चुकी हर महिला के साथ अपनी सहानुभूति दिखाने से ही यह बात साफ होती है कि यह महिलाओं के लिए समाज में बहुत बड़ी समस्या है।

दत्ता ने आगे लिखा, मैं आश्चर्यचकित हूं कि बहुत से मर्द यह देख कर हैरान हैं कि इतनी ज्‍यादा संख्‍या में ऐसी महिलाएं ऐसी घटनाओं पर बात कर रही हैं। नहीं, आपको आश्‍चर्यचकित नहीं होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि शायद आप को पता नहीं होगा कि घर में, आप ही की बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियों और यहां तक की मेड तक के साथ क्या क्या होता रहता है।

आगे मुनमुन कहती हैं कि उनका विश्‍वास जीतें और उनसे पूछें। आप उनका जवाब सुनकर दंग रह जाएंगे। ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू भर आए हैं। ऐसा कर के मैं वापस बचपन की उन यादों को जी रही हूं, फिर वह बताने लगती हैं कि अपने नजदीक में रहने वाले एक अंकल से डरती थीं, क्‍योंकि उनको जब भी मौका मिलता था वह मुझे जकड़ लेते थे और यह धमकी देते थे कि मैं यह बात किसी को न बताऊं।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझसे उम्र में कहीं ज्‍यादा बड़े कजिन, जो अपनी खुद की बेटियों से अलग तरह की निगाह से मुझे देखते थे… या वह आदमी जिसने मुझे अस्‍पताल में पैदा होते हुए देखा था और बाद में जब मैं 13 साल की थी तो उसने मुझे छूना सही समझा क्‍योंकि मैं एक टीनेजर थी और मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे…या मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मेरे नीचे हाथ लगाया था… या वह टीचर जिसे मैंने राखी बांधी थी, जो अपनी छात्राओं को उनकी ब्रा का स्ट्रिप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्‍तनों को टच करता था और उन पर थप्‍पड़ मारता था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close