अन्तर्राष्ट्रीय
यूक्रेन, यूएई के बीच वीजामुक्त यात्रा पर सहमति
कीव, 3 नवंबर (आईएएनएस)| यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेन्को और संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दोनों देशों के बीच आवागमन के लिए वीजामुक्त यात्रा की शुरुआत पर सहमति जताई है। यह जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रेस सेवा की ओर से दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस महीने पोरोशेन्को की दो दिवसीय दुबई यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस संबंध में एक समझौता हुआ है, जिसकी जानकारी प्रेशिडेंशियल वेबसाइट पर जारी बयान में दी गई है।
पोरोशेन्को के प्रवक्ता ने कहा कि अगले महीने से दोनों देशों के नागरिकों के आवागमन के लिए दोनों पक्षों की ओर से वीजा की जरूरतों को समाप्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि यूक्रेन और यूएई के बीच कूटनीतिक संबंध 15 अक्टूबर, 1992 को स्थापित हुए थे।