अमेरिका व उत्तर कोरिया तनाव कम करें : चीन
बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने शुक्रवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया से संयम बरतने और तनाव को कम करने का आग्रह किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी एशिया दौरे से पहले कोरयाई प्रायद्वीप के पास से दो अमेरिकी बमवर्षक विमान गुजरने के बाद चीन ने दोनों देशों से यह आग्रह किया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति काफी संवेदनशील और जटिल बनी हुई है। तनाव कम करने के लिए सभी पक्षों को अपने शब्दों और कदमों पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, सभी पक्षों को तनाव को भड़काने के बदले उसे कम करने के लिए संयम बरतना चाहिए और इसे कम करने की कोशिश करनी चाहिए। दोनों पक्षों को संबंधित पक्षों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत और संपर्क स्थापित करना चाहिए।
ट्रंप रविवार को जापान की यात्रा पर आ रहे हैं। इसके बाद वह दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस जाएंगे।
ट्रंप यह दौरा ऐसे समय कर रहे हैं जब उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, यहां तक की क्षेत्र में सैन्य संघर्ष के होने का भी डर बना हुआ है।
हुआ ने चीनी बैंक डांगडोंग पर प्रतिबंध लगाने की वाशिंगटन के निर्णय की आलोचना की। इस बैंक पर उत्तर कोरिया पर लगे वित्तीय प्रतिबंध के बावजूद उसे (उत्तर कोरिया को) सहयोग देने का आरोप है।