अन्तर्राष्ट्रीय
लीबिया में ब्रिटिश दूतावास की वापसी
त्रिपोली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन तीन साल बाद लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अपना दूतावास दोबारा खोलने जा रहा है। लीबिया में ब्रिटेन के राजदूत पीटर मिलेट के मुताबिक त्रिपोली में दूतावास को फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मिलेट ने गुरुवार को त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबिया के प्रधानमंत्री फैयाज सिराज के साथ बैठक में यह घोषणा की।
प्रधानमंत्री के मीडिया कार्यालय के मुताबिक मिलेट ने कहा कि त्रिपोली में तीन साल बाद ब्रिटेन दूतावास की वापसी होने जा रही है जिसे लीबिया में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ने के चलते बंद कर दिया गया था।
दोनों पक्षों में ब्रिटेन और लीबिया के बीच आपसी सहयोग और हाल के दिनों में सुरक्षा के मामले में हुई प्रगति को लेकर भी बातचीत की गई।