अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में केकड़े जैसी दिखने वाली इमारत का निर्माण

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के जियांगसू प्रांत में यांगचेंग झील के तट पर केकड़े जैसी दिखने वाली एक बड़ी इमारत का निर्माण किया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टेनलेस स्टील की तीन मंजिला इमारत 75 मीटर लंबी और 16 मीटर ऊंची है।

बैक्सीयुआन मैनेजमेंट कंपनी के जनरल मैनेजर झाओ जियानलिन ने बताया कि इस इमारत का उपयोग एक वाणिज्यिक परिसर के रूप में किया जाएगा। इसमें मनोरंजन की सुविधाएं, रेस्तरां और स्टोर शामिल हैं।

झाओ ने कहा कि इमारत का निर्माण मार्च में शुरू हुआ था और अगले साल की दूसरी छमाही में इसके खुलने की उम्मीद है।

झाओ ने कहा, यह इमारत क्रैब कल्चर और बाकेंग शहर के इतिहास को दर्शाने में मदद कर सकती है।

बाकेंग शहर एक झील के किनारे स्थित है।

हर साल यांगचेंग झील में 2,000 टन से अधिक चीनी मिटन केकड़े पकड़े जाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close