अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल पर मौतों से किया इनकार

प्योंगयांग, 3 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके परमाणु परीक्षण स्थल पर दुर्घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है। जापानी प्रसारक ने उत्तर कोरिया के परमाणु स्थल पर हाल में हुए परीक्षण के बाद एक दुर्घटना में करीब 200 लोगों की मौत की रिपोर्ट जारी की थी। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सूत्रों के हवाले से टीवी असाही ने बताया था कि तीन सितम्बर को किए गए परमाणु परीक्षण के कुछ दिन बाद वहीं पर सुरंग ढहने से करीब 200 लोग मारे गए थे।

सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने एक बयान जारी कहा, उत्तर कोरिया इस ‘झूठी रिपोर्ट’ की निंदा करता है और टीवी असाही को ऐसी सूचना प्रसारित करने देने के लिए के लिए जापानी अधिकारियों की निंदा करता है।

प्योंगयांग ने ‘जापानी प्रतिक्रियावादियों’ पर रिपोर्ट के साथ लोगों को भ्रमाने और ‘काल्पनिक कहानियां’ गढ़ने का आरोप लगाया। उत्तर कोरिया का मानना है कि इस तरह की रिपोर्ट उसके इलाके में जापानी अतिक्रमण के लिए आधार बनाने के लिए फैलाई जा रही हैं।

प्योंगयांग ने टोक्यो पर इंटरसेप्टर मिसाइल की स्थायी तैनाती और ‘उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले की स्थिति’ के नाम पर आम लोगों को निकासी अभ्यास में लगाने का भी आरोप लगाया।

टीवी असाही की रिपोर्ट की पुष्टि करना लगभग असंभव है क्योंकि उत्तर कोरिया में सघन गोपनीयता बरती जाती है। लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि प्योंगयांग के लगातार परमाणु परीक्षण करने से पुंग्गये-रे स्थित परमाणु परीक्षण स्थल में स्थित सुरंग को नुकसान पहुंच सकता है।

दक्षिण कोरिया के अंतरिक्ष विज्ञान निदेशक जे-चियोल ने हाल में ही बताया था कि सेटेलाइट तस्वीर से पता चलता है कि अगर सुरंग में अन्य परीक्षण हुआ तो उत्तर कोरिया के पूर्वोत्तर भाग की छोटे पर्वतश्रृंखला में स्थित पुंग्गये-रे में काफी नुकसान पहुंच सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close