राष्ट्रीय

मोदी हैं ‘जुमला बाबू’ : सुरजेवाला

शिमला, 2 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें एक ‘जुमला बाबू’ कहकर संबोधित किया।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘झूठे वादों’ के लिए जाना जाता है और वे हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी राज्यों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘जुमला बाबू’ यहां दोबारा झूठे वादे लेकर आए हैं। लेकिन, वह हिमाचल की जनता को बेवकूफ बनाने में सक्षम नहीं हैं। हिमाचल की जनता उन्हें चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

सुरजेवाला की टिप्पण उसी दिन आई जिस दिन मोदी ने राज्य में होने वाले चुनाव के लिए दो जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगे हैं। राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद मोदी का यह पहला दौरा है।

कांग्रेस नेता ने कहा, उन्होंने (मोदी) 2015 में राज्य से विशेष श्रेणी का दर्जा छीन लिया (2017 में इसे अस्थायी तौर पर बहाल किया गया), सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने और मंडी से लेह तक रेलवे लाइन बिछाने का वादा सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है।

शिमला और दिल्ली के बीच ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के बारे में सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना पूरे तरीके से विफल हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नीतियों ने बढ़ती मंहगाई के साथ आम जनता की जिंदगी बहुत कठिन बना दी है।

पहाड़ी राज्य में 68 सदस्यीय विधानसभा की सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होना है। मतों की गणना गुजरात चुनाव में पड़े मतों के साथ 18 दिसंबर को की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 42.82 मत प्रतिशत के साथ 68 में से 36 सीटें अपने नाम की थी। वहीं भाजपा ने 38.47 मत प्रतिशत के साथ 26 सीटें जीती थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close