मुक्केबाजी : मैरी कॉम, शिक्षा एशियन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
हो चिह मिन्ह सिटी, 2 नवंबर (आईएएनएस)| पांच बार की विश्व विजेता भारत की एम.सी. मैरी कॉम और उनकी हमवतन शिक्षा ने गुरुवार को एशियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
मैरी कॉम ने स्थानीय खिलाड़ी डिम ट्री टिंग को 48 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में 4-1 से मात दी। वहीं शिक्षा ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की ओयुन नेर्गुई को हराया।
मैरी कॉम इस चैम्पियनशिप से एक साल के अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी कर रही हैं। हालांकि उनके खेल पर इसका असर देखने को नहीं मिला। उन्होंने सावधानी से शुरुआत की। दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे से सीमित दूरी बनाए रखी।
दूसरे राउंड में चार बार की एशियन चैम्पियन मैरी कॉम ने अपना दबदबा दिखाया। इस राउंड में भारतीय खिलाड़ी ने बड़ी चतुराई से अपने विपक्षी को परास्त किया।
अंतिम राउंड में वियतनाम की खिलाड़ी ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन मैरी कॉम ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल की।
मणिपुर की मैरी कॉम ने मुकाबला जीतने के बाद कहा, शुरुआत में मैं थोड़ा से घबराई हुई थी, लेकिन जैसे ही मैंने रिंग में कदम रखा, वो घबराहट चली गई थी। यह शानदार जीत थी क्योंकि मैं एक साल बाद रिंग में वापसी कर रही हूं।
अपनी विपक्षी के बारे में उन्होंने कहा, वह अच्छी मुक्केबाज हैं। उन्हें हराने के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना था। शुरुआत अच्छी रही। मुझे उम्मीद है कि मैं इस शुरुआत को जारी रखूंगी।
मैरी कॉम का सामना चीनी ताइपे की मेंग चेह पिंग से क्वार्टर फाइनल में होगा। इस मैच में जीत इस टूर्नामेंट में पदक पक्का कर देगी।
शिक्षा ने भी जीत के साथ पदक की ओर कदम बढ़ा लिए हैं।
सीमा पूनिया ने 81 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा की श्रेणी में अंतिम चार में जगह बनाते हुए इस चैम्पियनशिप में भारत का एक पदक पक्का कर चुकी हैं। वह सेमीफाइनल में मुकाबला करेंगी और अगर हार भी जाती हैं तो भी कांस्य अपने नाम करने में सफल रहेंगी।