बिहार में अब ‘जेम पोर्टल’ से होगी सरकारी खरीद : उपमुख्यमंत्री
पटना, 2 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि अगले साल पहली जनवरी से सचिवालय के सभी विभाग 50 हजार तक की सामग्री की खरीद ‘जेम पोर्टल’ (जीईएम) के जरिए करेंगे। मोदी ने वत्त विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी खरीदारी करने से न केवल कागजी कार्रवाई समाप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि इसके तहत पारदर्शिता के साथ वास्तविक समय में सूचना भी प्राप्त होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल पहली अप्रैल से बजट, व्यय, पेंशन, राजस्व प्राप्ति, लेखा, अंकेक्षण, वेतन व ऋण प्रबंधन आदि का काम नई सीएफएमएस (कम्प्रिहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली से होगा।
‘जेम’ भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक ऑनलाइन मार्केटिंग पोर्टल हैं। इस पोर्टल पर खरीद की जाने वाली सामग्री की दर प्रदर्शित रहेगी और खरीद के लिए संबंधित विभाग को ‘इस्क्रो’ खाते में राशि रखनी होगी तथा सामान की आपूर्ति होने के बाद 10 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य और देश के आपूर्तिकर्ता इस पोर्टल पर अपने सामान के मूल्य प्रदर्शित कर अपना निबंधन करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 50 हजार से अधिक की खरीद ऑनलाइन निविदा के आधार पर की जाएगी। इसके पहले निविदा आमंत्रित कर और कोटेशन के आधार पर खरीद होती थी, जिसमें कई तरह की गड़बड़ियों की संभावना रहती थी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 का बजट सीएफएमएस की नई प्रणाली से तैयार किया रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सीएफएमएस की नई प्रणाली को टीसीएस से बात कर पहली अप्रैल से प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इसके पहले वित्त प्रबंधन का कार्य सीटीएमआईएस (कम्प्रिहेंसिव ट्रेजरी मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए होता था, जिसमें पारदर्शिता का अभाव था।