मप्र में बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई होगी
भोपाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार आम हो चला है। इसी के मद्देनजर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने फैसला लिया है कि बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों से ड्यूटी के दौरान मारपीट व दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिजली कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिरता है। अधिकारियों से कहा गया है कि मैदानी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाएगा। साथ ही तुरंत कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कंपनी के अनुसार, चालू रबी सीजन में बिजली आपूर्ति में अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल कम करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती।
अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे सहयोग प्राप्त करें।