बिडेन ने ट्रंप को बताया ढोंगी
वाशिंगटन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है। शिकागो में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को बिडेन ने ट्रंप को ढोंगी बताया और कहा कि वह हताश मध्यमवर्गीय मतदाताओं को अपना लक्ष्य बनाकर उनका लाभ ले रहे हैं। बिडेन ने मध्यमवर्गीय समुदाय के संदर्भ में कहा कि लोग पूर्वग्रही नहीं हैं। बल्कि वे यथार्थवादी हैं
हिल मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के कार्यक्रम में बिडेन ने ट्रंप प्रशासन की अमेरिका फर्स्ट की नीति की आलोचना की।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ईरान के साथ हुए न्यूक्लियर समझौते को लेकर ट्रंप के रुख समेत उनकी विदेश नीति की भी निंदा की और कहा कि विदेश नीति के मामले में ट्रंप का ट्विटर के माध्यम से संदेश प्रेषित करना एक तरह से बचकानी हरकत है।