कठपुतली कॉलोनी में घरों को तोड़ने के मामले में उपराज्यपाल की आलोचना
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल पर कठपुतली कॉलेनी में तोड़फोड़ (डेमोलिशन) को लेकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि ‘इस तरह की विध्वंसक कार्रवाई’ के लिए डीडीए और पुलिस के अधिकारियों का प्रयोग करना गलत है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ कॉलोनी के दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा, लोगों के घरों को बुरी तरीके से ढहाया गया है। युवा लड़कियां सड़कों पर आ गई हैं। एक बच्चे की मौत हो गई..मैं उपराज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि इस तरह की विध्वंसक कार्रवाई के लिए पुलिस और डीडीए (दिल्ली विकास प्राधीकरण) के अधिकारियों का प्रयोग करना सही नहीं है।
केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार ने भी कई झुग्गी बस्तियों का पुनर्वास किया, जिससे लोग खुशी से अपना घर छोड़ ठीक से निर्मित घरों में चले गए हैं।
उन्होंने पूछा, अपने लोगों को ही इस तरीके से बर्बाद कर आप क्या साबित करना चाह रहे हैं?
उन्होंने कहा कि वह उप राज्यपाल से बात करेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि ‘गरीबों पर हो रहे इस अत्याचार’ को रोका जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस इलाके में टेंट, पानी और खाने का प्रबंध करेगी ताकि लोगों को आगे समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा, सरकार को गरीबों ने चुना है, अमीरों ने नहीं। हम यहां गरीबों का काम करने के लिए चुने गए हैं।
कठपुतली कॉलोनी 14 एकड़ में फैली हुई है। यहां कठपुतली बनाने वालों, जादूगरों, गायकों और संगीतकारों के घर हैं। इस क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए निजी डेवलपर की मदद से मकानों को डीडीए द्वारा ढहाया जा रहा है।