अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर के अंदर गोलीबारी, 3 मरे

वाशिंगटन, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के कोलोराडो में वॉलमार्ट स्टोर के अंदक एक बंदूकधारी ने भीड़ पर गोलियां चला दीं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह हमला बुधवार शाम डेनवर स्टोर में हुआ। हमलावर अभी भी फरार है।

पुलिस ने अधेड़ उम्र के श्वेत शख्स की तस्वीर जारी की है, जिसने काले रंग की जैकेट पहनी हुई है और वह थॉर्नटन में वॉलमार्ट स्टोर से बाहर निकल रहा है।

थॉर्नटन के पुलिस प्रवक्ता ने बताया, फिलहाल इसे आकस्मिक घटना मान रहे हैं। हमलावर स्टोर में घुसा और समूह पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

प्रवक्ता ने बताया कि जांचकर्ताओं को अभी गोलीबारी के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है और संदिग्ध ने भीड़ पर गोलियां चलाने से पहले कुछ नहीं कहा। वह हैंडगन के साथ स्टोर में घुसा और गोलियां चला दीं।

घटनास्थल पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस को अभी तक वारदात में शामिल हथियार नहीं मिला है।

यह घटना मंगलवार को न्यूयॉर्क के मैनहटन में साइकिल लेन में घुसे ट्रक द्वारा लोगों को कुचलने की घटना के एक दिन बाद हुई है। न्यूयॉर्क हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हुए हैं। हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति सेफुल्लों हबीबुल्लाएविक सैपोव को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने सैपोव के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close