चीन को ट्रंप के दौरे से संबंध प्रगाढ़ होने की आशा
बीजिंग, 2 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने गुरुवार को उम्मीद जताते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी बीजिंग यात्रा से द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ होंगे। विदेश मामलों के मंत्रालय ने ट्रंप की अगले सप्ताह के दौरे की औपचारिक रूप से घोषणा की और साथ ही राष्ट्रपति के चार से 14 नवंबर तक होने वाले एशियाई दौरे को लेकर अपने एजेंडे की भी जानकारी दी।
ट्रंप आठ नवंबर को बीजिंग में पहुंचेंगे और अगले दिन ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में मौजूद होंगे, जहां चीनी सरकार की सरकारी व औपचारिक गतिविधियों का आयोजन होता है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ट्रंप यहां एक स्वागत समारोह, द्विपक्षीय वार्ता और व्यापारिक बैठकों में भाग लेंगे। इसके बाद प्रेसवार्ता करेंगे।
मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने कहा कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के साथ काम करने के लिए तैयार है, ताकि ट्रंप के दौरे के दौरान महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए जा सकें और इससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास में नया प्रोत्साहन मिल सकेगा।
चीन के लिए ट्रंप का पहला आधिकारिक दौरा 10 नवंबर को समाप्त होगा, जिसके बाद वह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) मंच में भाग लेने के लिए वियतनाम जाएंगे।