अंतिम मैच खेल रहे नेहरा को भारतीय टीम ने ट्रॉफी से नवाजा
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| फिरोजशाह कोटला में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी-20 मैच के साथ ही अपने क्रिकेट करियर का समापन करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भारतीय टीम ने ट्रॉफी से नवाजा। यह मैच इस स्टेडियम में आए दर्शकों के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों, नेहरा और श्रेयस अय्यर के लिए भी बेहद अहम है।
इस मैच से जहां एक ओर नेहरा क्रिकेट जगत से संन्यास ले रहे हैं, वहीं अय्यर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं।
नेहरा ने पहले ही एलान कर दिया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के कोटला स्टेडियम में बुधवार को होने वाला टी-20 मैच उनका आखिरी मैच होगा।
इस मौके पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक छोर का नाम नेहरा के नाम पर रखा गया है। नेहरा ने अपने 18 साल के लंबे करियर की शुरुआत फरवरी 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में की थी। अपने करियर में अब तक खेले गए कुल 26 टी-20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।
श्रेयस इस मैच से राष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर रहे हैं। वह इस मैच में नम्बर-4 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस मौके पर उन्हें भारतीय टीम की नीली कैप दी गई।