Main Slideराष्ट्रीय

रायबरेली : NTPC प्लांट में बॉयलर फटा, 12 की गई जान, 100 से ज्यादा घायल

हादसे के वक्त वहां तकरीबन 200 मजदूर काम कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि दबाव की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि एनटीपीसी के प्लांट में बॉयलर फटते ही मौके पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगी। साथ ही आसपास के जिलों की एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है। मृतकों और घायलों के नाम के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि एनटीपीसी के ऊंचाहार स्थित इस प्लांट में पांच यूनिट हैं, जिसमें से प्रत्येक की क्षमता 210 मेगावाट है. यहां 1988 में बिजली उत्पादन शुरू हुआ था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close