राष्ट्रीय

डकार रैली-2018 के लिए शेर्को टीवीएस फैक्ट्री टीम में अरविंद

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| शेर्को टीवीएस फैक्ट्री रैली टीम ने बुधवार को डकार-2018 के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें भारत के अरविंद केपी भी शामिल हैं। स्पेन के निवासी जोन पेडरेरो इस टीम का नेतृत्व करेंगे। पेडरेरो और अरविंद के अलावा, इस तीन सदस्यीय टीम में फ्रांस के एड्रियन मेटगे भी शामिल हैं।

सभी अंतर्राष्ट्रीय रैलियों में अच्छा प्रदर्शन कर रही शेर्को टीवीएस फैक्ट्री रैली टीम का लक्ष्य डकार-2018 के अंतिम 10 में जगह बनाना है।

इस प्रतियोगिता में शेर्को टीवीएस फैक्ट्री रैली की टीम चौथी बार हिस्सा ले रही है, जिसका आयोजन अगले साल छह से 20 जनवरी के दौरान होगा। यह रैली लीमा से शुरू होगी और ला पाज, बोलीविया से होते हुए कोडरेबा में समाप्त होती। इस दौरान, यह रैली कुल 9000 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।

यह दूसरा मौका होगा जब अरविंद डकार रैली में हिस्सा लेंगे। पेडरेरो डकार रैली में लगातार 9वीं बार हिस्सा ले रहे हैं और फ्रांस के एड्रियन के लिए यह तीसरी डकार रैली होगी।

टीवीएस मोटर कंपनी के ‘न्यू प्रोडक्ट डेवलेपमेंट’ विभाग के अध्यक्ष विनय हार्ने ने कहा, डकार के लिए शेर्को के साथ हमारी साझेदारी हमारी रेसिंग टीम के लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा। हम अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने वाले भारतीय चालकों और इंजीनियरों को समर्थन दे रहे हैं और इसके चलते दोनों भगीदारों के लिए अनुभव हासिल करने के अवसर उत्पन्न हुए हैं। हम शेर्को टीवीएस फैक्ट्री टीम को शुभकामनाएं देते हैं।

अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाली इस रैली में 60 देशों से 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close