अन्तर्राष्ट्रीय

कतरी नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया कड़ी करेगा बहरीन

मनामा, 1 नवंबर (आईएएनएस)| बहरीन वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों के मद्देनजर कतरी नागरिकों के लिए अपने देश में प्रवेश करने की प्रक्रिया को कड़ा करने जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गृह मंत्रालय के लेफ्टिनेंट-जनरल शेख रशीद बिन अब्दुल्लाह अल खलीफा ने एक बैठक कर कतर के नागरिकों के लिए वीजा संबंधी आदेश दिया।

कतर के मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, इन प्रक्रियाओं का उद्देश्य बहरीन साम्राज्य की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा करनी है, विशेषकर उसके हालिया कदमों को देखते हुए, जिसके तहत कतर ने ईरान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया है, जिससे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बयान के अनुसार, कतर भगोड़ों और विभिन्न देशों के उन लोगों को प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है, जो बहरीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश 19 नवंबर से प्रभावी होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close