रेलवे की नई समय-सारिणी तय, बदल गए 500 ट्रेनों के टाइम टेबल
नई दिल्ली। रेलवे की नई समय-सारिणी बुधवार से प्रभावी हो जाएगी। इससे 500 ट्रेनों का टाइम टेबल आज से बदल जाएगा। रेलवे इसके तहत छह नई ट्रेनों की शुरुआत करेगी। ये ट्रेनें तेजस, हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस सरीखी ट्रेनों के रूप में दौड़ेंगी।
रेलवे देशभर में करीब 500 ट्रेनों का रनिंग टाइम 15 मिनट से लेकर 3 घंटे तक कम करने जा रही है। नए टाइम टेबल में आमतौर पर सभी रेल जोन में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर फोकस किया गया है। दूसरी तरफ, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले 2 राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए टाइम टेबल और नई ट्रेनों की पब्लिसिटी करने पर रोक लगा दी है।
भारतीय रेल ने कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड करने के अलावा 17 अन्य ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया है। नई समय सारिणी में रेलवे के हर जोन की ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा किया गया है। उत्तर रेलवे जोन की 36 ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल किया गया है। रेलवे इसके साथ ही 65 रेलगाडय़िों की रफ्तार बढ़ाएगा। दक्षिण रेलेवे के तहत चलने वाली 51 एक्सप्रेस ट्रेनों और 36 पैसेंजर ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है।
जिन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, उनमें कुछ खास ट्रेनें (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी ट्रर्मिनल एक्सप्रेस, (12276) नई दिल्ली-इलाहाबाद दूरंतो, (15013) जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस, (14723) कानपुर सेंट्रल-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस, (22868) हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, (14673) जयानगर-अमृतसर एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें शामिल हैं।