अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी से जुड़ा ब्राजील
ब्राजीलिया, 1 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) से जुड़ गया है। इस कदम से देश परिष्कृत ऊर्जा विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के खान एवं ऊर्जा मंत्री फर्नाडो कोएल्हो फिल्हो और आईईए के कार्यकारी निदेशक फेटिह बिरोल ने मंगलवार को यहां तीन वर्षीय कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए जिसमें दोनों पक्षों के सहयोग का विवरण है।
कोएल्हो ने कहा, हम ब्राजील को अक्षय ऊर्जा, महत्वपूर्ण ऊर्जा नीतियों, ऊर्जा में निर्भर, जीवाश्म ईंधन का उचित उपयोग, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास सहित महत्वपूर्ण ऊर्जा नीतियों में वैश्विक चर्चा के केंद्र में लाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।
आईईए ने कहा कि ब्राजील के एजेंसी में शामिल होने के फैसले से लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश के साथ भवष्यि में और ज्यादा सुरक्षित व सतत ऊर्जा में सहयोग का नया अवसर खुलेगा।