टेस्ट करियर की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं विंस
पर्थ, 1 नवंबर (आईएएनएस)| खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने वाले जेम्स विंस को इसी महीने शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में चुना गया है। विंस अपने टेस्ट करियर की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज की टीम में अपना नाम सुनने के बाद उन्हें हैरानी हुई थी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विंस के हवाले से लिखा है, मैं 12 महीने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहा हूं। मेरा करियर जिस तरह से शुरू हुआ था, उससे मैं काफी निराश था। लेकिन, मेरे सामने अब टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक बड़ा मौका है।
विंस को 2016 में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था। सात टेस्ट मैचो में उन्होंने 19.27 की औसत से स्कोर किया था जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन था। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से हाथ धोना पड़ा था। घरेलू काउंटी चैम्पियनशिप में भी हैम्पशायर से खेलते हुए वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, बावजूद इसके उन्हें टॉम वेस्ले पर टीम चयन में तरजीह दी गई।
यहां वाका में बात करते हुए विंस ने कहा कि उनका मानना है कि उनका खेल आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को भाता है।
उन्होंने कहा, मैं थोड़ी कम उम्र में यहां खेला था। यहां अलग तरह की गेंद होती है और हमें गेंद की तेजी से निपटना होगा। हैम्पशायर के लिए खेलने वाले साथी जॉर्ज बेली ने कहा था कि मैं यहां बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, बस मुझे नई गेंद का कुछ देर तक सामना करना होगा।
एशेज की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है।